जेलों में पॉलीथिन लिफाफों के प्रयोग पर पाबंदी 

लुधियाना, 19 जून (किशन बाली) : पंजाब सरकार ने प्रदेश की विभिन्न जेलों में बंद कैदियों के जीवन में सुधार लाने की शुरुआत के लिए शुरु किए प्रयत्नों के तहत अब अधिक से अधिक कैदियों को हस्त श्रम से जोड़ने का प्रयास किया है। जेलों में बंद कैदी अब कागज की रद्दी से लिफाफे बनाएंगे। प्रथम चरण में यह लिफाफे जेलों में ही प्रयोग किए जाएंगे, पर जल्द ही यह बाज़ार में भी लाए जाएंगे। जानकारी अनुसार मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में इस मामले को लेकर हुई बैठक में यह फैसला किया गया था व अब जेल प्रशासन द्वारा इस फैसले को अमली रुप दिया गया है। जानकारी अनुसार केन्द्रीय जेलों में अब बाज़ारी लिफाफों पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है व प्रदेश की जेलों में कैदी स्वयं अखबारी कागज़ से खुद ही लिफाफे तैयार करेंगे। केन्दीय जेल लुधियाना के सुपरिटैंडेंट शमशेर सिंह बोपाराए ने इस की पुष्टि करते बताया कि प्रदेश सरकार के आदेशों को अमलीजामा पहनाया जा रहा है व प्रदेश के डिप्टी कमिश्नर कार्यालयों को भी हिदायत दी गई है कि कार्यालय में इकट्ठी होती अखबारों व अन्य कागज की रद्दी को बेचने की बजाए जेलों में भेजी जाए ताकि बंदियों द्वारा लिफाफे तैयार करवाए जाएं।