गृह मंत्रालय ने कमलनाथ के खिलाफ अकाली दल की शिकायत सिट के पास भेजी

चंडीगढ़, 19 जून (वार्ता) शिरोमणि अकाली दल (शिअद) की 1984 के सिख विरोधी दंगों में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमल नाथ की कथित भूमिका को लेकर शिकायत का संज्ञान लेते हुए मामले को विशेष जांच टीम के पास भेजा है और कांग्रेसी नेता के खिलाफ इंसाफ का पहिया घूमना शुरू हो गया है। पार्टी के यहां जारी बयान के अनुसार दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (डीएसजीएमसी) के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने  कल शाम गृहसचिव से बैठक की थी जिसके बाद उन्होंने यह जानकारी पार्टी अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल को दी। विशेष जांच टीम ने डीएसजीएमसी को गवाहों की सूची और अन्य सबूत देने के लिए शिअद को कहा है। 2015 में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार की बनाई विशेष जांच टीम को 1984 सिख विरोधी दंगों के बंद किए जा चुके केसों की ताजा सबूतों की रोशनी में जांच करने का अधिकार दिया गया है। बादल के अनुसार विशेष जांच टीम को पत्रकार संजय सूरी और मुख्तियार सिंह के बयान दर्ज करने का अनुरोध डीएसजीएमसी करेगी जो 1984 में कमलनाथ के भीड़ का नेतृत्व करने का पहले भी खुलासा कर चुके हैं।