‘आप’ द्वारा दल बदलुओं संबंधी सुखबीर बादल के स्टैंड का स्वागत

चंडीगढ़, 19 जून (एन.एस. परवाना) : पंजाब विधानसभा में विरोधी पक्ष के नेता हरपाल सिंह चीमा और आप विधायक दल के चीफ व्हिप कुलतार सिंह संधवां ने शिरोमणि अकाली दल के प्रधान और लोकसभा के सदस्य सुखबीर सिंह बादल ने इस बयान का ज़ोरदार शब्दों में स्वागत किया है कि ‘आप’ के 4 विधायकों सुखपाल सिंह खैहरा, अमरजीत सिंह संदोआ, बलदेव सिंह जैतों, और नाज़र सिंह मानशाहियां जिनको लम्बे समय से दल बदलू विरोधी कानून का उल्लंघन करने के  केसों का सामना करना पड़ रहा है, को अयोग्य ठहराने की मांग संबंधी राज्य विधानसभा के स्पीकर राणा के.पी. सिंह ने जल्द ही अपना फैसला नहीं सुनाया तो हमें मजबूरन में उक्त चौरों दलबदलू विधायकों का सदन में न केवल घेराव करना पड़ेगा बल्कि ‘आप’ के खाते में से इनको सदन में बोलने का मय अलाट करने की इजाज़त नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सीनियर वकील एच.एस. फूलका का केस बेशक अलग नेचर का मामला है परंतु स्पीकर राणा वह भी 6 महीनों से दबाकर बैठे हैं। चीमा ने कहा कि पंजाब की जनता यह जानना चाहती है कि आखिर स्पीकर की क्या मज़बूरी है? हम सभी ने स्पीकर सहित संविधान की रक्षा करने की शपथ ली हुई है।