नई नीति के तहत ही होंगे अध्यापकों के स्थानांतरण : शिक्षा मंत्री

चंडीगढ़, 19 जून (विक्रमजीत सिंह मान) : राज्य के शिक्षा मंत्री विजयइन्द्र सिंह  सिंगला ने आज यहां अध्यापक स्थानांतरण मामले संबंधी बातचीत करते कहा कि नई स्थानांतरण नीति पंजाब मंत्रिमंडल द्वारा स्वीकृत की गई थी, जिसको लोकसभा चुनावों के चलते लगे आचार संहिता के कारण रोक दिया गया था पर अब नीति अनुसार ही अध्यापकों के स्थानांतरण किए जाएंगे। इतिहास विषय के सिलेबस संबंधी वहां विवाद बारे पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वह इस मामले की फाईल मंगवा कर देखेंगे व उसके बाद इस मामले का पक्का हल ढूंढा जाएगा। राज्य की स्कूल शिक्षा प्रणाली में किए जाने वाले सुधार बारे पूछने पर उन्होंने कहा कि राज्य में निजी स्कूलों की मनमानियां संबंधी शिकायत पहले भी आती रही हैं पर निजी स्कूलों पर लगाम लगाने हेतु पंजाब सरकार द्वारा जल्द ही आम लोगों के लिए टोल फ्री नंबर जारी किया जा रहा है, जिसके द्वारा बच्चों के माता-पिता स्कूलों, विशेष तौर पर प्राइवेट स्कूलों की मनमानियां विरुद्ध अपनी शिकायत दर्ज करवा सकेंगे। शिक्षा मंत्री ने कहा कि माता-पिता द्वारा  टोल फ्री नंबर पर की शिकायत पर तुरंत कार्रवाही होगी। मंत्री ने दोहराया कि निजी स्कूलों में बच्चों के माता-पिता को स्कूल में से ही महंगी वर्दी, किताबें खरीदने के लिए मज़बूर नहीं किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि स्कूलों को भी अपने स्कूल से संबंधित सारी जानकारी स्कूल की वैबसाईट पर पानी होगी।