सोनाक्षी कभी असुरक्षित महसूस नहीं किया

पटना की पली बड़ी सोनाक्षी जहां फिल्मों में आने से पहले अपने वज़न को लेकर काफी परेशान थी, लेकिन सलमान ने उसकी इस परेशानी को दूर किया। साथ ही अपनी फिल्म ‘दबंग’ का भी हिस्सा बनाया। यहीं से सोनाक्षी का बॉलीवुड डेब्यू हुआ और गाड़ी चल पड़ी, सोनाक्षी के करियर की। बाद में अनेकों फिल्मों में काम किया जैसे ‘तेवर’, ‘अकीरा’, ‘नूर’ और ‘इत्तेफाक’, ‘हैप्पी भाग जाएगी’ इत्यादि। सोनाक्षी को इन फिल्मों से काफी उम्मीदें थी, लेकिन उनको निराशा ही हासिल हुई। लम्बे समय तक नाकामी का दामन थामे हुए अब सोनाक्षी एक नए अवतार के साथ सामने आ रही हैं। जी हां, फिल्म ‘खानदानी शफाखाना’ में सोनाक्षी का लुक खुश मिजाज़ पंजाबी लड़की वाला है, क्योंकि फिल्म की पृष्ठभूमि पंजाब के होशियारपुर शहर से संबंधित है, तो किरदार भी पंजाबी है। सोनाक्षी का कहना है कि वह अपनी किसी भी फिल्म की रिलीज़ से पहले मन में ख्वाब नहीं पैदा करती, बल्कि परिणामों का इंतज़ार करती है। दर्शकों पर सब छोड़ती हूं। मैंने कभी भी इंडस्ट्री में स्वयं को असुरक्षित नहीं किया, चाहे बाहरी स्तर से हो या सुरक्षा या मल्टी स्टारर फिल्मों में एक से ज्यादा अभिनेत्रियां होने पर हो। मैं हमेशा अपना बेस्ट  देती हूं।