इटली में भारतीय महिलाएं भी नशों के कारोबार में आगे

मिलान (इटली), 22 जून (इन्द्रजीत सिंह लुगाणा): कहते हैं जहां भी यह जाएं पंजाबी नया पंजाब बसा लेते हैं परन्तु दुख इस बात का है कि पंजाबी विदेशों में पंजाब तो ज़रूर बसाते हैं परन्तु जो इस समय पंजाब में नशों का 6वां दरिया बहता है कुछ स्वार्थी पंजाबी उस दरिया को भी विदेशों में वैसे ही बहाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं। इस नशे के 6वें दरिया ने पंजाबी नौजवानों की जवानी को अंदर ही अंदर से खोखला कर दिया है यह पंजाब चाहे भारत में हो चाहे विदेश में। पंजाबियों द्वारा विदेशों में भी नशे के कारोबारी बनने में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही। यदि बात केवल यूरोपियन देश इटली की ही करें तो इटली में भी ऐसे पंजाबी हैं जोकि नशों के कारोबार के कारण इटालियन पुलिस की हिट लिस्ट पर हैं। इटली में कई पंजाबी नौजवान नशों की दलदल में धंस कर जहानों कूच करते जा रहे हैं जिसकी असंख्य उदाहरणें हैं। इटली में नई नौजवान पीढ़ी जोकि स्कूलों-कालेजों में पढ़ रही है तथा पढ़ाई में बढ़िया नंबरों से भारतीय की बल्ले-बल्ले करवा रही है उसके साथ-साथ कुछ नशे के भारतीय कारोबारी भारतीयों की छवि को बड़े स्तर पर धक्का लगा रहे हैं। यह लोग चूरा-पोस्त, कैप्सूल व स्मैक आदि नशों की तस्करी करते हैं। इटली में भारतीय लोग अकेले नशे के कारोबारी ही नहीं बल्कि गैंगस्टर बनने में अग्रणी बन रहे हैं जिसका खुलासा गत समय में घटी कई घटनाओं में हो चुका है। इन पंजाबी गैंगस्टरों ने तोरीने क्षेत्र में प्रात: एक पंजाबी बलदेव राज को गोलियां मार मौत के घाट उतार दिया था। नकली पेपर बनाने व नकली लाइसैंस बनाने में भी इटली के अपराध जगत में भारतीय खासकर पंजाबी लोगों का नाम बोलता है। पंजाब में यदि नशों का कारोबार या अन्य कोई अपराध होता है तो विदेशों में रैण बसेरा करते राजनीतिक या गैर-राजनीतिक लोग मिंट में बयान दे देते हैं कि यह सब कुछ मौजूदा सरकार या पुलिस प्रशासन की नालायकी है या सिस्टम की मिलीभगत है परन्तु जब यह काम विदेश में भारतीय पंजाबियों द्वारा किया जाता है तो फिर इसके पीछे किसकी नालायकी मानी जाए। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इटली के कुछ क्षेत्रों में कुछ भारतीय महिलाएं भी नशों के कारोबार में आगे आ रही हैं, शायद इसलिए कि पुलिस महिलाओं पर कम संदेह करती हैं परन्तु उन महिलाओं को शायद यह नहीं पता कि वह ऐसा महा पाप कर रही हैं जिससे क्या भारतीय महिला की छवि का आने वाले समय दौरान इटली पुलिस की नज़र में जनाज़ा निकल जाएगा तथा पुलिस जो अब पुरुष भारतीय नशे के सौदागरों को ढूंढती है फिर महिलाओं को भी नहीं बख्शेगी परन्तु ऐसी किसी घटना का अब तक पुलिस द्वारा खुलासा नहीं किया गया। यदि अब इटली के भारतीय भाईचारे ने इस बात की ओर गंभीरता से ध्यान न दिया तो वह दिन दूर नहीं जब इटली में हो रहे अपराधों की जांच में पुलिस पहला नाम भारतीय लोगों का लेना शुरू कर देगी।