सोने में रिकार्ड तेजी-चांदी उछली

नई दिल्ली, 23 जून (एजेंसी) वैश्विक बाजारों के तेज समाचार आने से सर्राफा बाजार में गत सप्ताह के दौरान सोने के भाव 650 रुपए प्रति 10 ग्राम तथा चांदी के भाव 900 रुपए प्रति किलो उछल गये।  अमेरिका व ईरान के तनाव बढ़ने के कारण अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने के भाव 1342 डॉलर से बढ़कर 1412 डॉलर प्रति औंस के उच्चस्तर पर पहुंचने के बाद 1395 डालर प्रति औंस हो गई। विदेशों में सोने के भाव 5 साल की उच्चस्तर पर पहुंच गये। विदेशों के तेज समाचार आने तथा आभूषण निर्माताओं की मांग से सोना 650 रुपए उछलकर किलोबार 34200 रुपए तथा स्टैंडर्ड के भाव 34375 रुपए प्रति 10 ग्राम के शिखर पर पहुंच गया। सीमित बिकवाली के कारण आठ ग्राम वाली गिन्नी के भाव 26800 रुपए पर टिके रहे। विदेशों में चांदी के भाव 40 सेंट बढ़कर 1535 सेंट प्रति औंस हो जाने तथा औद्योगिक मांग बढ़ने से चांदी हाजिर 900 रुपए बढ़कर 39000 रुपए प्रति किलो हो गये। सटोरिया लिवाली से चांदी वायदा 37035 से उछलकर 37955 रुपए प्रतिकिलो गया। हाजिर में माल की कमी से चांदी के सिक्के के भाव 800/810 रुपए बोले गये। उक्त अवधि के दौरान विदेशों में कू्रड ऑयल तेल 52.51 से बढ़कर 57.60 डॉलर प्रति बैरल हो गया। डॉलर की तुलना में रुपया 69.31 से घटकर 69.60 रुपए प्रति डॉलर रह गया। रुपया कमजोर होने के कारण सोने-चांदी में तेजी को बल मिला।