क्रूड ऑयल में तेजी भड़की : मुद्राओं में खरीद-फरोख्त बढ़ी

नई दिल्ली, 23 जून (एजेंसी): गत सप्ताह वैश्विक स्तर पर क्रूड ऑयल में तेजी की आग भड़क गई। सप्ताहांत में यह 56.88 डॉलर प्रति बैरल यानि 57 डॉलर के निकट जाकर कारोबार कर बंद हुआ। अमेरिका का ईरान पर तेल निकासी पर दबाब बनने को लेकर सप्लाई में भारी कमी की सूचना आई। इससे तेल उत्पादक देशों की निकट में तो आर्थिक प्रगति धीमी पड़ जाएगी। फिलहाल तेल की तेजी से रूस मुद्रा रूबल, यूरो व पौंड में कारोबारी सक्रिय हो गये। रुपए की तुलना में डॉलर पूरे सप्ताह घट-बढ़ के बाद अंत में 69.61 रुपए पर कारोबार करते देखा गया। वहीं पौंड व यूरो मुद्रा रुपए की अपेक्षा 87.94 एवं 78 से बढ़त लेकर अंतिम सत्र में क्रमश: 88.65 प्रति पौंड एवं 79.16 प्रति यूरो पर देखे गये। तेल की तेजी से रुपए की तुलनात्मक रूबल मुद्रा 1.07 से उछल कर अंत में 1.10 रुपए पर जा पहुंची।  बीते सप्ताह ईरान तेल का एक बड़ा आपूर्तिकर्ता होने के कारण अमेरिका का तेल स्टॉक बढ़ने के समाचार हैं, जिससे ईरान पर उत्पादन व आपूर्ति घटाने का दबाव बनाये जाने को देखते हुए तेल में तेजी की आग लग गयी। इस दबाव के कारण अन्य तेल उत्पादक देशों की आपूर्ति घटने का अंदेशा बन गया है। इससे तेल की तेजी में और तेजी का संकेत मिल रहा है। निकट भविष्य में चौतरफा अर्थव्यवस्था गति और धीमी पड़ने की संभावना बन गयी है। विदेशी निवेशकों की तेल व मुद्राओं में सक्रियता से घरेलू व विदेशी मुद्राओं में खरीद-फरोख्त तेज हो गयी थी।