आरबीआई के डिप्टी गवर्नर विरल आचार्य ने दिया इस्‍तीफा

नई दिल्ली, 24 जून - रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के डिप्टी गवर्नर विरल आचार्य ने इस्‍तीफा दे दिया है। उन्होंने अपने कार्यकाल के छह महीने शेष रहते ही इस्तीफा दे दिया है। विरल आचार्य को जनवरी 2017 में केंद्रीय बैंक में शामिल किया गया था। वह आरबीआई के सबसे युवा डिप्टी गवर्नर रहे। बताया जा रहा है कि विरल आचार्य अब न्यूयॉर्क विश्वविद्यालय में सीवी स्टार प्रोफेसर ऑफ इकोनॉमिक्स के तौर पर पढ़ाएंगे। बता दें कि बीते साल दिसंबर में आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल ने निजी कारणों का हवाला देते हुए अपने पद से इस्‍तीफा दे दिया था।