घरेलू उड़ान पूरी होने के बाद भी विमान में सोती रही महिला यात्री

टोरंटो, 24 जून (भाषा) : कनाडा में एक घरेलू उड़ान में यात्रा करने वाली महिला यात्री उड़ान पूरी होने के बाद भी विमान में सोती रही और 90 मिनट की उड़ान के बाद जब उसकी आंख खुली तो जहाज पार्किंग में खड़ा हुआ था। हैरत की बात यह है कि उड़ान पूरी होने के बाद भी किसी विमानकर्मी ने उन्हें नहीं जगाया। घटना 9 जून की है जब टिफनी एडम्स एअर कनाडा के विमान में क्यूबेक से टोरंटो जा रही थीं। इस दौरान उनकी आंख लग गई, जब उनकी आंख खुली तो यात्रा पूरी हो चुकी थी और वह पूरे विमान में अकेली थीं। एअर कनाडा ने घटना पुष्टि की है और इसकी जांच की जा रही है। टिफनी ने फेसबुक पर अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि आधी रात के समय पियरसरन हवाई अड्डे पर विमान उतरने के कुछ घंटों बाद जब उनकी आंखें खुलीं तो विमान में जमा देने वाली ठंड थी और चारों ओर अंधेरा था। टिफनी ने अपने परिचित को फोन किया, लेकिन बात पूरी होने से पहले उनका फोन चार्ज नहीं होने के चलते बंद हो गया। इसके बाद उनके मित्र ने टोरंटो हवाई अड्डे के अधिकारियों को घटना की जानकारी दी। इस दौरान एडम्स को विमान से टॉर्च मिली जिसके जरिये उन्होंने विमान के बाहर घूम रहे कर्मियों को आकर्षित करने का प्रयास किया और उसे बाहर निकाला गया।