गुजरात में राज्यसभा उपचुनाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट आज करेगा सुनवाई

नई दिल्ली, 25 जून - गुजरात में राज्यसभा की दो सीटों के लिए अलग-अलग चुनाव करवाने की अधिसूचना के खिलाफ दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा। ये सीटें अमित शाह और स्मृति ईरानी के लोकसभा सदस्य बनने के बाद खाली हुई हैं। अलग-अलग अधिसूचना जारी होने के चलते दोनों सीटों पर बीजेपी को जीत मिल जाएगी, क्योंकि वहां प्रथम वरीयता वोट नए सिरे से तय होंगे। एक साथ चुनाव होते तो कांग्रेस को एक सीट मिल जाती।