पंजाब में 'आप' का बिजली आंदोलन शुरू

संगरूर, 25 जून - (धीरज पशोरिया) - पंजाब में बिजली आंदोलन शुरू करते आज आम आदमी पार्टी के नेताओं ने कई जिलों में मुख्यमंत्री के नाम पर डिप्टी कमिश्नरों को मांग-पत्र सौंपे। उन्होंने मांग-पत्र के द्वारा मांग की है कि पिछले ढाई सालों में बिजली दरों में की गई वृद्धि को वापस लिया जाये और प्राइवेट थर्मल प्लांटों के साथ अकाली सरकार द्वारा किये समझौतों को रद्द करके चुनावी वादों को पूरा किया जाये। डिप्टी कमिश्नर संगरूर को मांग-पत्र सौंपे जाने के बाद विधायक गुरमीत सिंह मीत हेयर और जिला प्रधान राजवंत सिंह घुल्ली ने बताया कि अकाली-भाजपा सरकार ने इन प्राइवेट थर्मल प्लांटों के साथ समझौता किया था कि यदि सरकार इनसे साल में एक यूनिट बिजली न भी खरीदे तो भी इन कंपनियों को 2800 करोड़ रुपए सालाना देने पड़ेगे।