डेरा प्रेमी हत्या मामला - हमलावरों के तीसरे साथी लक्खा से पूछताछ 

फतेहगढ़ साहिब/बडाली आला सिंह, 25 जून (भूषण सूद/भुपिन्द्र सिंह): नाभा जेल में बंद बरगाड़ी कांड के कथित मुख्य मुलाजिम व डेरा सच्चा सौदा प्रेमी महेन्द्रपाल बिट्टू पर हमला करने के आरोप में पुलिस द्वारा नाभा जेल में ही नज़रबंद ज़िला फतेहगढ़ साहिब के गांव भगड़ाना के निवासी मनिन्द्र सिंह और मेहाली के निवासी गुरसेवक सिंह की पूछताछ के आधार पर जेल में ही बंद इनके एक साथी लखवीर सिंह लखा जो थाना अमलोह के गांव सलाणा जीवन सिंह वाला का निवासी है को पुलिस प्रोटैक्शन वरंट पर गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है। प्राप्त सूचना अनुसार लखवीर सिंह लक्खा के खिलाफ थाना सरहिन्द में भुक्की के आरोप में 3 जनवरी 13 को मुकद्दमा नंबर 2 दर्ज हुआ था जिस में वह 10 वर्ष की सजा काट रहा है। उसका नाम इस मामले में आने के बाद गांव सलाणा में पुलिस द्वारा इस परिवार की गतिविधियों पर नजर रखी शुरू कर दी है जबकि मनिन्दर सिंह गांव भगड़ाना में उसके पारिवारिक सदस्य घर को ताला लगाकर किसी अज्ञात स्थान पर चले गए है और घर में बाहर एक संतरी ड्यूटी दे रहा है जिसका कहना है कि उसको इस संबंधी कोई जानकारी नहीं। गांव के लोगों को शक है कि इस परिवार पास खालिस्तान पक्षीय जत्थेबंदियों के कार्यकर्ताआें के आने कारण पुलिस द्वारा ही इनको किसी जगह भेज दिया गया है। जिला पुलिस प्रमुख अमनीत कौंडल का कहना है कि पुलिस ने उनको सुरक्षा दी है और किसी के आने जाने पर कोई पाबंदी नहीं लगाई। गांव सलाणा में आज जब पत्रकारों की टीम पहुंची तो गांव के सरपंच जगवीर सिंह सलाणा व गांव निवासी इस मामले में लखे के हाथ होने से हैरान परेशान थे। घर में उसकी बुजुर्ग माता जसवीर कौर अपनी 2 पोत्रियों मनप्रीत कौर और रमनप्रीत कौर और 1-2 पड़ोस की महिलाओं के साथ बैठी थी। उससे जब बातचीत की तो उसने कहा कि उनको इस संबंधी कोई जानकारी नहीं है। उसने भावुक होते हुए बताया कि करीब 10 दिन पहले वह नाभा जेल में उसको मिलकर आई थी परंतु उसने ऐसी कोई बातचीत नहीं की। उसने कहा कि उसका लड़का निर्दोष है। उसने बताया कि उसके लड़के लखवीर सिंह लखा की शादी करमजीत कौर नामक महिला से हुई थी और उसकी यह दोनों लड़कियों मनप्रीत कौर जो पांचवीं और रमनप्रीत कौर पहली कक्षा में सरकारी ऐलीमेंटरी स्कूल सलाणा जीवन सिंह वाला में पढ़ती हैं। उसने बताया कि लखवीर का अपनी पत्नी से झगड़ा था जिस कारण वह यहां से चली गई। इसी दौरान सोशल मीडिया पर लक्की भगड़ाना के नाम पर एक मैसेज चल रहा है जिस में मनिन्द्र सिंह के परिजनों की फोटो लगाकर कहा गया है कि सिख कौम को मनिन्दर सिंह पर गर्व है। उसके केस की पैरवी के लिए कोई आर्थिक सेवा करने के लिए उनका परिवार का सीधा खाता नंबर दिया गया है जिसमें उसकी माता गुलजार कौर, भाई संदीप सिंह व लक्की भगड़ाना ने अपने मोबाइल नंबर भी दिए है जो सोशल मीडिया पर लोगों में चर्चा का केन्द्र बना हुआ है। इस संबंधी जब लक्की भगड़ाना के फोन पर संपर्क किया तो उसने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि 2 दिन पहले बठिंडा के क्षेत्र में जत्थेबंदियों के कार्यकर्ता आए थे। मनिन्द्र सिंह के परिजनों के घर को ताला लगने संबंधी उसने कहा कि वह गांव में ही किसी अन्य स्थान पर हैं।


बिट्टू  का आरोपित हत्या से पहले पैरोल से लौटा था
नाभा, 25 जून (मोहित सिंगला): डेरा अनुयायी मोहिंदरपाल बिट्टू की हत्या का मुख्य आरोपित  गुरसेवक सिंह जोकि वर्ष 2014 में एक हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा है, वह 8 सप्ताह की छुट्टी के बाद मई माह में वापिस आया था, यह बात बताते हुए जेल सूत्रों ने बताया की गुरसेवक सिंह ने नाभा जेल में बहुत कम समय बिताया है क्योंकि पटियाला सैंट्रल जेल से स्थानांतरित किया गया था। यह उल्लेख करना उचित है कि आरोपी गुरसेवक सिंह को नवंबर 2018 में पटियाला सेंट्रल जेल से नई नाभा जेल में स्थानांतरित किया गया था - मोहिंदर पाल बिट्टू को उसी जेल में भेजे जाने से दो महीने पहले। बिट्टू को जनवरी 2019 में नाभा जेल में भेज गया।