बेरोज़गार अध्यापकों का प्रतिनिधिमंडल ओएसडी से मिला

खन्ना, 25 जून (हरजिंदर सिंह लाल) 2011 के पंजाब अध्यापक योग्यता रिवाईज नतीजा पास मैरिट होल्डर यूनियन का एक प्रतिनिधिमंडल मैडम इंदरपाल कौर के नेतृत्व में पंजाब के मुख्य सचिव के ओएसडी अमनदीप सिंह को मिला। बेरोज़गार यूनियन द्वारा पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट के आदेशों को लागू करवाने के लिए शिक्षा विभाग पंजाब को चेतावनी दी गई कि यदि उन्होंने एक माह के अंदर-अंदर नियुक्ति पत्र न दिए तो मरण व्रत और अन्य तरीकों से संघर्ष शुरू  किया जाएगा। उन्हाेंने कहा कि 26 फरवरी से अब तक चार महीने का समय बीत जाने पर सरकार अदालती आदेशों को नजरअंदाज कर रही है। प्रतिनिधिमंडल को मुख्य सचिव के ओएसडी अमनदीप सिंह की ओर से बताया गया कि 2011 केस से संबंधित प्रक्रिया चल रही है और जल्दी ही बनता हक दिया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल के नेताओं ने कहा कि पिछले आठ सालों से बेरोजगार धक्के खा रहे हैं। 
उन्होंने कहा कि इस केस को फास्ट ट्रैक पर लाया जाए नहीं तो फिर भविष्य में होने वाले तीव्र संघर्ष प्रति पंजाब सरकार खुद जिच्मेवार होगी। इस मौके पर सिमरनजीत कौर, मनदीप कौर औलख, चरनजीत सिंह, प्रतिपाल कौर हाजिर थे।