महाराजा रणजीत सिंह की बरसी पर सिख श्रद्धालुओं का जत्था कल होगा पाकिस्तान रवाना

अमृतसर, 25 जून (राजेश कुमार) : शेरे पंजाब महाराजा रणजीत सिंह जी की बरसी मनाने के लिए पाकिस्तान जाने वाला सिख श्रद्धालुओं का जत्था 27 जून को रवाना होगा। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा भेजे जाने वाले कुल 282 सिख श्रद्धालुओं में से 224 सिख श्रद्धालुओं को ही पाकिस्तान दूतावास की ओर से वीजे जारी किये गये हैं। 
इस संबंधी जानकारी देते हुए कमेटी सचिव मनजीत सिंह ने बताया कि शेरे पंजाब की बरसी मनाने के लिए इस वर्ष भी सिख श्रद्धालुओं का जत्था पाकिस्तान जायेगा। उन्होंने बताया कि शिरोमणि कमेटी मैंबर स. गुरमीत सिंह के नेतृत्व में यह जत्था 27 जून को यहां से रवाना होगा जो पाकिस्तान में बरसी मनाने के अलावा अन्य गुरुधामों के दर्शन दीदार करने के बाद 6 जुलाई 2019 को वापिस स्वदेश लौटेगा। उन्होंने बताया कि इस जत्थे के साथ कमेटी के मुख्य सचिव डा. रूप सिंह भी जाएंगे जो गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व संबंधी वहां से आने वाले नगर कीर्त्तन सहित अन्य कार्यक्रमों के बारे में वहां की सरकार व पाकिस्तान गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के साथ विचार विमर्श करेंगे।