झारखंड युवक हत्या मामले में दोषियों को मिले सख्त सजा - मोदी

नई दिल्ली, 26 जून - झारखंड में एक मुस्लिम युवक की भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या करने के मामले  में आज लोकसभा के कुछ सदस्यों ने केंद्र सरकार से राज्य सरकार को इस मामले में कार्यवाही करने का निर्देश देने की मांग की। वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में झारखंड में हुई मॉब लिंचिंग पर बात की और कहा कि इस तरह की घटना पर सभी को दुख है। दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए, परंतु पूरे झारखंड को बदनाम करने का हक किसी को नहीं है।