2016 से भारतीय वायुसेना को हुआ भारी घाटा, सरकार ने लोकसभा में गिनाया 

नई दिल्ली, 26 जून - रक्षा मामलों के राज्य मंत्री श्रीपद नायक ने आज लोकसभा में लिखित रूप में जवाब देते हुए कहा कि भारतीय वायुसेना के 2016 से अबतक 27 एयरक्राफट हादसाग्रस्त हुए हैं। जिनमें 15 लड़ाकू विमान और हैलीकॉप्टर शामिल हैं। 11 क्रैश मामलों में अस्थायी तौर पर हुए घाटे की राशि लगभग 524.64 करोड़ रुपए बनती है।