550वें प्रकाश पर्व को समर्पित यादगारी सिक्का आज जारी करेंगे उपराष्ट्रपति

नई दिल्ली, 26 जून (जगतार सिंह): भारत के उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू द्वारा श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व को समर्पित एक यादगारी सिक्का जारी किया जाएगा। उपराष्ट्रपति द्वारा यह यादगारी सिक्का वीरवार 27 जून को एक विशेष कार्यक्रम दौरान जारी किया जाएगा। इस कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर व हरसिमरत कौर बादल भी शिरकत करेंगे। दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान मनजिन्द्र सिंह सिरसा ने जानकारी देते हुए बताया कि यह सिक्का सरकारी कम्पनी एम.एम.टी.सी. से मंजूरशुदा है। उन्होंने बताया कि चांदी के सिक्के पर गोल्डन प्लेट चढ़ाई गई है। सिक्के के एक तरफ गुरु साहिब का एक ओंकार सतनाम का संदेश दर्शाया गया है जबकि दूसरी ओर गुरु नानक देव जी के जन्म स्थान ननकाना साहिब की तस्वीर है। सिरसा ने कहा कि दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी का उद्देश्य श्री गुरु नानक देव जी की शिक्षा व संदेश को घर-घर तक पहुंचाना है।