वायु प्रदूषण में सुधार को लेकर संयुक्त राष्ट्र की टीम अमृतसर पहुंची

अमृतसर, 26 जून (राजेश कुमार) : देश के तीन शहरों अमृतसर, वाराणसी तथा गुरूग्राम को प्रदूषण बनाने की पहल के तहत आज यहां संयुक्त राष्ट्र की टीम द्वारा श्री हरिमंदिर साहिब के आसपास क्षेत्र का निरिक्षण किया गया। इससे पहले टीम के सदस्य श्री हरिमंदिर साहिब नतमस्तक हुए जिनको सूचना केन्द्र में शिरोमणि कमेटी की ओर से सिरोपां व धार्मिक पुस्तकों का सैट भेंटकर सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर टीम की लीडर ज़िआफांग जाऊ ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि देश में बढ़ रहे हवा प्रदूषण को लेकर यूएनओ काफी चिंतित है और इसके पहले चरण में देश के तीन शहरों अमृतसर, वाराणसी और गुरूग्राम का चुनाव कर इनमें हवा प्रदूषण में सुधार किया जायेगा। उन्होंने कहा कि आज स्थानीय शहर में हवा प्रदूषण को नियंत्रित करने की बहुत जरूरत है। श्री हरिमंदिर साहिब के इर्द-गिर्द बढ़ते हवा प्रदूषण पर बात करते हुए उन्होने कहा कि इसमें कोई शक नहीं है कि इस धार्मिक स्थल पर भी प्रदूषण का असर पड़ रहा है। उन्होने कहा कि इसके  नियंत्रण के लिए हम सभी को प्रयास करने चाहिए। वहीं प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के चीफ जीएस मजीठिया ने बताया कि श्री हरिमंदिर साहिब का लंगर सीएनजी से बनने की जल्दी ही शुरूआत हो रही है और वहां जरनेटर बंद करके निंरतर बिजली सप्लाई के लिए अलग ग्रीड बना दिया जायेगा। इस मौके पर प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के सदस्य सचिव करूनेश गर्ग, प्रीती सोनी, माशीदा राशिद, मनीषा संघानी, ताबींदा बशीर सहित अन्य टीम सदस्य मौजूद थे।