नितिन गडकरी को मिले कैप्टन 

नई दिल्ली 27 जून (उपमा डागा पारथ) :  पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने सड़क परिवहन एवं राज्य मार्ग मंत्री नितिन गडकरी से प्रदेश के बड़े शहरों के आसपास रिंग रोड बनाने के लिए मंजूरी जल्द देने की मांग की है। मुख्यमंत्री ने आज दोपहर यहां गडकरी के साथ मुलाकात करके उनके मंत्रालय के अंतर्गत प्रदेश के बकाया प्रोजैक्टों व अनुमति जल्दी दिलाने के लिए दखल की मांग की। उन्होंने प्रदेश में एम.एस.एम.ई. के पुनर्गठन के लिए केन्द्रीय मंत्री को पंजाब आने का निमंत्रण दिया। उन्होंने केन्द्रीय मंत्रालय के एम.एस.एम.ई. के क्षेत्र में शुरू किए विभिन्न प्रयासों के अलावा सड़क के मूलभूत ढांचे के विकास प्रोजैक्टों के लिए प्रदेश सरकार को पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया।इसी दौरान केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री राम विलास पासवान ने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह द्वारा 31000 करोड़ रुपए के लम्बित पड़े अनाज खाते के मसले के हल के लिए केंद्रीय वित्त मंत्री के साथ संयुक्त बैठक की अपील को स्वीकार कर लिया है।   कैप्टन सिंह ने आज यहां श्री पासवान के साथ बैठक की जिसके बाद एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि श्री पासवान ने संसद के बजट सत्र के बाद बैठक  की सहमति दी है। श्री पासवान ने अतिरिक्त भंडारण क्षमता सृजन करने के लिए भी पंजाब को इजाज़त देने की सहमति दी जिससे राज्य में इस रबी सीजन के दौरान फ़सल को भंडार करने की बड़ी कमी की समस्या से निपटा जा सके। इससे संबंधित कार्यवाही आरंभ की जायेगी। मुख्यमंत्री को गेंहूं के खरीद सीजन के दौरान राज्य में भारी बेमौसमी बारिश से गेहूँ के दानों को पहुँचे नुक्सान के लिए खरीद के मापदण्डों में ढील हासिल करने में भी सफलता मिली है। बैठक में उन्होंने 31000 करोड़ रुपए के अनाज खाते के मसले को भी उठाया और इसके शीघ्र हल के लिए श्री पासवान के निजी द़खल की भी माँग की।