जम्मू-कश्मीर में छह माह के लिए बढ़ाया जाए राष्ट्रपति शासन - अमित शाह

नई दिल्ली, 28 जून - केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने लोकसभा में शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर आरक्षण विधेयक पेश कर दिया है। उन्होंने सबसे पहले सदन में जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रपति शासन की अवधि बढ़ाए जाने का प्रस्ताव रखा। उन्होंने कहा कि दिसंबर 2018 में जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रपति शासन लगा था जो दो जुलाई 2019 को पूरा हो रहा है। गृहमंत्री ने सदन से अनुरोध किया कि इस अवधि को छह माह के लिए और बढ़ाया जाए।