सुल्तानपुर लोधी के विकास परियोजनाओं को मंजूरी देने की मांग

नई दिल्ली/चंडीगढ़, 28 जून (अ.स.): केंद्रीय आवास एवं शहरी मामले और नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह को राज्य की योजना के अनुसार सुल्तानपुर लोधी में बुनियादी ढांचा संबंधी विकास कार्यों को मंजूरी प्रदान कर तथा इन्हें जल्द शुरू करने का भरोसा दिया है। कैप्टन ने नई दिल्ली में पुरी से मुलाकात की तथा सुल्तानपुर लोधी के बुनियादी ढांचे के विकास के लिए राज्य सरकार की ओर से केंद्र को भेजी गई 321 करोड़ रुपए की परियोजनाओं के प्रस्तावों को मंजूरी देने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि यह नगर श्री गुरु नानक देव जी के जीवन काल से संबंधित होने के कारण ऐतिहासिक महत्व रखता है जहां इस वर्ष गुरू साहिब जी का 550वां प्रकाश पर्व बड़े पैमाने पर मनाया जा रहा है। उन्होंने केंद्र-राज्य की हिस्सेदारी में स्मार्ट सिटी परियोजना में पटियाला, बठिंडा और मोहाली शहरों को भी शामिल करने का अनुरोध किया। इस पर पुरी ने कहा कि सुल्तानपुर लोधी संबंधी प्रस्तावों की जांच और संबंधित काम जल्द शुरू करने के लिए आवश्यक मंजूरी प्राथमिकता के आधार पर देने के लिए उन्होंने अपने विभाग को पहले ही निर्देश जारी किये हुए हैं। उन्होंने कहा कि वह पंजाब की मदद के लिए पूरी तरह से वचनबद्ध हैं और राज्य की अन्य मांगों पर भी गौर करेंगे। कैप्टन ने राज्य का वैश्विक हवाई सम्पर्क मज़बूत बनाने के लिए आसियान देशों (एसोसिएशन ऑफ साउथईस्ट एशियन नेशनज़) के लिए ओपन स्काई पॉलिसी के अंतर्गत चंडीगढ़ को शामिल करने तथा चंडीगढ़ से और अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें  विशेषकर खाड़ी के देशों और तुर्की के बीच उड़ानों को लेकर मौजूदा नीति की तत्काल समीक्षा करने की मांग की। कैप्टन सिंह ने कहा कि पुराना विरासती शहर और पैप्पसू रियासत की राजधानी होने के नाते पटियाला को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र योजना बोर्ड (एनसीआरपीबी) ने ‘काऊंटर मैगनेट टाऊन’ घोषित किया है। ऐसे में घोषित किये गये ऐसे सभी शहरों में अगर बुनियादी ढांचा मज़बूत किया जाए तो इससे राजधानी दिल्ली की ओर लोगों के पलायन पर रोक लग सकेगी। 
कैप्टन ने केंद्रीय मंत्री से आदमपुर हवाई अड्डे का नाम जालन्धर हवाई अड्डा रखने के प्रस्ताव पर भी गौर करने का अनुरोध किया। उन्होंने बैठक में केंद्रीय योजनाओं विशेषकर स्वच्छता अभियान और प्रधानमंत्री आवास योजना का सराहना की तथा इसमें राज्य की ओर से पूरा सहयोग देने का भरोसा दिया। इस मौके पर पुरी ने मुख्यमंत्री को अपनी किताब ‘डिलूज़िनल पॉलिटिक्स’ भी भेंट की। बैठक के बाद पत्रकारों के साथ बातचीत में कैप्टन सिंह ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा केंद्र के समक्ष रखे विकास संबंधी प्रस्तावों पर सकारात्मक रूप से विचार करने का भरोसा दिया है। उनके साथ पटियाला से सांसद परनीत कौर, अमृतसर से सांसद गुरजीत सिंह औजला, मुख्यमंत्री मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल, मुख्य सचिव करन अवतार सिंह, प्रमुख सचिव तेजवीर सिंह और आवासीय आयुक्त राखी भंडारी भी 
उपस्थित थीं।