नयी जर्सी पसंद आयी, लेकिन हम हैं ‘टीम ब्लू’: विराट

एजबस्टन, 29 जून (वार्ता) भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि उनकी टीम रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ मैच में अपनी नयी औरेंज जर्सी पहनकर उतरेगी जिसे लेकर वह उत्साहित हैं, लेकिन उनकी टीम का असल रंग ‘ब्लू’ है। भारतीय क्रिकेट टीम रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ एजबस्टन में केसरिया रंग की नयी जर्सी पहनकर उतरेगी जिसे लेकर देश में राजनीति गरमा गयी है क्योंकि इसे सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के रंग से जोड़कर देखा जा रहा है। मैच की पूर्व संध्या पर कप्तान विराट ने शनिवार को संवाददाता सम्मेलन में इसे लेकर कहा,‘‘मुझे यह जर्सी पसंद आयी। मेरी जर्सी का नंबर अभी भी आठ ही है। यह देखने में काफी अच्छी लग रही है। गौरतलब है कि इंग्लिश टीम की जर्सी का रंग भी भारतीय टीम की जर्सी के समान नीला ही है, ऐसे में दोनें टीमों के मैच में किसी विरोधाभास से बचने के लिये अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) भारतीय टीम को वैकल्पिक जर्सी पहनने की अनुमति दी है। विराट ने हालांकि टीम ब्लू के प्रशंसकों को यह कहकर बड़ी राहत दी की यह खेल में स्थायी नहीं है। उन्होंने कहा,‘‘ हम सभी मैचों में लगातार यह जर्सी नहीं पहनने वाले हैं यह स्थायी नहीं है। हमारी जर्सी का असल रंग तो नीला ही है।’’