मलिक ने जलियांवाला बाग में चल रहे विकास कार्यों का लिया जायज़ा

अमृतसर 29 जून (राजेश कुमार) : प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद श्वेत मलिक जलियांवाला बाग में चल रहे विकास कार्यों का जायजा लेने के लिए कार्यकर्त्ताओं के साथ पहुँचे। इस दौरान उन्हाेंने पूरे बाग में चल रहे कार्यों संबंधी अधिकारियों के साथ बातचीत की और उन्हें समय सीमा पर कार्य पूरा करने के निर्देश भी दिये। पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्वेत मलिक ने कहा कि इस शहीदों की स्थली जलियांवाला बाग को विकसित करने और भारतीय व विदेशी पर्यटकों को इसके इतिहास से रु-ब-रु करवाने के लिए लगातार प्रयास जारी हैं। उन्होंने कहा कि इसके सौंदर्यीकरण का काम 20 करोड़ रूपये की लागत से तेजी से चल रहा है जिसके लिए वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, पूर्व-वित्तमंत्री अरुण जेटली व मंत्री हरदीप सिंह पुरी का धन्यवाद करते हैं। उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर चुटकी लेते हुए कहा कि केंद्र में कांग्रेस सरकार के समय शहीदों के रक्त से सींची इस ऐतिहासिक स्थली को नजरअंदाज किया जाता रहा है। देश की आजादी से लेकर 70 साल तक चली कांग्रेस सरकार में लम्बे समय से जलियांवाला बाग की स्थिति बहुत दयनीय बनी हुई थी। इस अवसर पर पुरातत्व विभाग के निदेशक ज़ुल्फ्किर अली, भानुप्रताप सिंह, संजय तिवारी, संजीव तिवारी, जिला भाजपा अध्यक्ष आनंद शर्मा, जसवंत डोगरा, अनुज सिक्का, जरनैल सिंह ढोट, पप्पू महाजन, ज्योति बाला, एकता वोहरा, गौतम अरोड़ा, हरविन्दर संधू, जनार्दन शर्मा, अर्जुन मलिक सहित कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।