कंटीली तार से पार कृषि करते किसानों को बी.एस.एफ. द्वारा बड़ी राहत

फाज़िल्का, 29 जून (दविन्द्र पाल सिंह): बी.एस.एफ. की 181 बटालियन अबोहर के डिप्टी कमांडैंट द्वारा भारत-पाकिस्तान सीमा पर लगी कंडियाली तार से पार कृषि करने वाले किसानों को दो घंटे की और रियायत देते हुए भारत की तरफ नरमे व कपास की काश्त करने की भी मंजूरी दे दी है। इससे पहले कंडियाली तार के पाकिस्तान की तरफ तो बिल्कुल नहीं परन्तु भारत की तरफ 200 मीटर की दूरी के अंदर नरमा व कपास की काश्त करने की मनाही थी। किसानों के दर्द को लेकर सुभाष चन्द्र प्रधान बार्डर एरिया संघर्ष कमेटी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल बार्डर रेंज के डी.आई.जी. को मिल चुका था। डी.आई.जी. द्वारा 181 बटालियन के डिप्टी कमांडैंट को किसानों की इस मुश्किल को हल करने के आदेश दिए थे जिसके चलते यह सब सम्भव हो सका है। डिप्टी कमांडैंट आर.एम. खजूर ने फाज़िल्का के कमांडैंट खजूर ने यह भी स्पष्ट किया कि किसान कंडियाली तार के भारत की तरफ नरमे व कपास की काश्त कर सकते हैं तथा ऐसा करते समय उनको इस बात का भी ध्यान रखा जाए कि किसान बी.एस.एफ. का पूर्ण साथ दें, यदि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति को देखें तो इसकी सूचना तुरंत उनको दें। उन्होंने कहा कि पहले गेट खुलने का समय 10 से लेकर सायं 5 बजे तक होता था तथा किसानों की मुश्किल को देखते यह समय बढ़ाया गया है।