अमरनाथ यात्रा के लिए जम्मू बेस कैंप से श्रद्धालुओं का पहला जत्था रवाना

श्रीनगर, 30 जून - अमरनाथ यात्रा 2019 आज से शुरू हो गई है। जम्मू बेस कैंप से तड़के कड़े सुरक्षा प्रबंधों के बीच अमरनाथ यात्रियों का पहला जत्था रवाना हो गया। जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक के सलाहकार केके शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर जत्थे को रवाना किया। अधिकारियों ने बताया कि अबतक देश भर से करीब डेढ़ लाख श्रद्धालुओं ने 46 दिन चलने वाली यात्रा के लिए पंजीकरण कराया है। यह यात्रा अनंतनाग जिले के 36 किलोमीटर लंबे पारंपरिक पहलगाम मार्ग और गांदेरबल जिल के 14 किलोमीटर लंबे बालटाल मार्ग से होती है।  यहां से रवाना हुए श्रद्धालु आज शाम तक श्रीनगर पहुंचेंगेऔर सोमवार को बाबा बर्फानी के दर्शन करेंगे।