नाइजीरिया में पेट्रोल टैंकर में धमाका, 35 लोगों की मौत

लागोस, 03 जुलाई - नाइजीरिया में एक पेट्रोल टैंकर में हुए विस्फोट में कम से कम 35 लोगों की मौत हो गई जबकि 101 अन्य घायल हो गए। एक स्थानीय अधिकारी ने यह जानकारी दी। संघीय सड़क सुरक्षा काॅर्प्स के स्टेट कमांडर अलियू बाबा के मुताबिक यह हादसा सोमवार को बेन्यू प्रांत के अहुम्बे गांव में उस समय हुआ जब पेट्रोल टैंकर के पलट जाने के बाद लोग उसका ईंधन एकत्र करने में जुट गए। पत्रकारों को बताया कि टैंकर के चालक ने गढ्ढे से बचने की कोशिश की जिसके कारण टैंकर सड़क पर फिसल कर पलट गया। इसके बाद एक तेज रफ्तार से आती बस टैंकर से जा टकराई और धमाका हुआ जिसमें बस के 14 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई और अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। नाइजीरिया के राष्ट्रपति मुहम्मदु बुहारी ने एक वक्तव्य जारी कर इस दुर्घटना पर दुख प्रकट करते हुए इसे दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है।