कुरान-ए-शरीफ बेअदबी मामला : अदालत में चश्मदीद गवाहों द्वारा मुख्य दोषियों की पहचान 

संगरूर, 03 जुलाई - (धीरज पशोरिया) - करीब तीन साल पहले मलेरकोटला में धार्मिक ग्रंथ कुरान-ए-शरीफ की बेअदबी  की घटना संबंधी मलेरकोटला पुलिस थाने में दर्ज मामले की संगरूर की एक अदालत में हो रही सुनवाई के दौरान आज घटना के चश्मदीद गवाहों ने मुख्य कथित दोषियों - विजय कुमार और गौरव खजूरिया की पहचान  की। चश्मदीद गवाहों ने कहा कि 24 जून, 2016 की शाम को एक गाड़ी आई, जिसको विजय कुमार चला रहा था और गौरव खजूरिया गाड़ी के शीशे में से कुरान-ए-शरीफ के फटे हुए पन्नों को फेंक रहा थे। इस मामले में इन दोनों समेत चार व्यक्तियों के विरुद्ध मामला दर्ज है। मामले की सुनवाई के लिए अगली तारीख 6 जुलाई तय की गई है।