महिलाओं को बराबर के हक मिलें पूजा हेगड़े

कुछ वर्ष पहले ऋतिक के साथ बॉलीवुड में फिल्म ‘मोहनजोदड़ो’ से डेब्यू करने वाली पूजा हेगड़े चाहे फ्लॉप फिल्म के कारण इंडस्ट्री का हिस्सा नहीं बन सकी। लेकिन दक्षिण और मलयालम फिल्मों में काफी नाम कमाया है। पूजा की बॉलीवुड से कुछ नाराज़गी भी है। पूजा का कहना है कि महिलाओं को भी पुरुषों के बराबर फीस मिलनी चाहिए। मेहनत दोनों की बराबर की होती है। यदि आज के दौर को देखा जाए तो महिला प्रधान फिल्में ज्यादा चलती हैं। महिला निर्माता और अभिनेत्रियों के बिना यह इंडस्ट्री अधूरी है। इन दिनों पूजा हेगड़े ने दक्षिण से वापस आकर साजिद खान की फिल्म ‘हाऊसफुल-4’ की शूटिंग खत्म की है। मल्टी स्टारर फिल्म में काम करके पूजा काफी उत्साहित है। साथ ही वह फिल्म ‘मुंबई सागा’ के लिए कास्ट कर ली गई है। इस फिल्म का निर्देशन अनुराधा गुप्ता और कृष्ण कुमार ने किया है। यह फिल्म गैंगस्टर ड्रामा पर आधारित होगी। साथ होंगे इमरान हाशमी और श्रेय पिलगांवकर इत्यादि। पूजा को काफी उम्मीद है कि उसकी आने वाली फिल्में अच्छा प्रदर्शन करेंगी ताकि फ्लॉप का धब्बा उसके करियर से हट सके।