बजट 2019 : 45 लाख रुपये का घर खरीदने पर 1.5 लाख रुपये की छूट - सीतारमण

आम बजट में सरकार ने मध्यम वर्ग को बड़ी राहत दी है। अब घर खरीदने का आपका सपना पूरा हो सकता है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ऐलान किया है कि अब घर खरीदने वालों को साढ़े 3 लाख रुपये तक की टैक्स में छूट दी जाएगी। अगर आप 45 लाख रुपये तक का घर खरीद रहे हैं तो फिर आपको सरकार होम लोन पर साढ़े 3 लाख रुपये तक की छूट देगी। पहले नया घर खरीदने में मोदी सरकार ब्याज पर 2 लाख रुपये तक की छूट देती थी। लेकिन अब इसमें डेढ़ लाख रुपये का इजाफा कर दिया गया है। यानी अब आप निजी निवेश के जरिये बने हर अफॉर्डेबल हाऊस पर होम लोन में 3.50 लाख रुपये तक की ब्याज सब्सिडी पा सकते है। सरकार की ये योजना अगले साल यानी 31 मार्च 2020 तक लागू है।