बजट 2019 : पेट्रोल-डीजल पर 1-1 रुपये का अतिरिक्त सेस - सीतारमण

नई दिल्ली, 5 जुलाई (भाषा): वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने  बजट में ईंधन पर कर बढ़ाने की घोषणा के बाद पैट्रोल के दाम में 2.5 रुपये प्रति लीटर और डीजल में 2.30 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि हो गई। वित्त मंत्री ने वाहन ईंधनों पर उत्पाद शुल्क और सड़क एवं अवसंरचना उपकर में कुल मिला कर दो-दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। इससे सरकार को 28,000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त राजस्व प्राप्त होने का अनुमान है। स्थानीय बिक्री कर या मूल्य वर्धित कर (वैट) को जोड़ने के बाद पेट्रोल में ढाई रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम में 2.30 रुपये की वृद्धि हो गई।  वित्त मंत्री ने कच्चे तेल पर भी एक रुपये प्रति टन का सीमाशुल्क या आयात शुल्क भी लगाया है।