मोबाइल से होने वाली भाजपा की सदस्यता मुहिम की पहले दिन ही धीमी शुरुआत

जालन्धर, 6 जुलाई (शिव शर्मा) : मोबाइल के सिम काल देकर भाजपा द्वारा नई मैम्बरशिप बनाने वाली मुहिम की गति पहले दिन ही कम हो गई क्योंकि मैम्बर बनने वाले अधिक चाहवानों द्वारा मोबाइल के सिम काल देने से नैटवर्क पर इतना अधिक भार पड़ गिया जिस कारण कई ज़िलों में मैम्बरशिप करने का कार्य प्रभावित रहा। बाकी राज्यों की तरह पंजाब भाजपा ने आज डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जन्मदिवस पर मैम्बरशिप मुहिम शुरू की थी, जिसके तहत राज्यभर में करीब 20 फीसदी अन्य नये मैम्बर बनाने की मुहिम आज शुरू हुई थी। भाजपा से जुड़े एक नेता का कहना था कि मोबाइल नम्बर और पार्टी की मैम्बरशिप के लिए जाती है। मोबाइल और सिम काल दी जाती है ताकि बाद में पार्टी के सदस्य बनने वाले व्यक्ति के मोबाइल पर ही संदेश में मैम्बरशिप नम्बर आ जाता है। इस नम्बर के आने से सिम काल देने वाला सदस्य बन जाता है। उस मोबाइल पर अगर मैम्बरशिप के लिए सिम काल की जाती है तो कुछ मिनटों में संदेश आ जाता है पर अब 15 से 20 मिनट लग रहे हैं। पार्टी सूत्रों का कहना था कि आज मैम्बरशिप का पहला दिन था और आने वाले दिनों में ऑनलाइन प्रणाली और बेहतर हो जाएगी। पंजाब में पार्टी के अब तक 23 लाख के करीब सदस्य हैं और यह मैम्बरशिप पार्टी के पूर्व प्रधान कमल शर्मा के कार्यकाल में की गई थी।