मिलों की बिकवाली से चीनी में मंदा जारी 

नई दिल्ली, 7 जुलाई (एजेंसी): गत सप्ताह यूपी, महाराष्ट्र, कनार्टक सहित देश की अधिकतर मिलों में चीनी की बिकवाली का प्रेशर बना रहा, जिसके चलते 40/50 रुपए प्रति क्विंटल घटाकर यूपी, महाराष्ट्र की मिलों ने डीओ बनाये। वहीं गुड़ में कोठे के माल निकलने के बावजूद सप्ताहांत में पूर्वी भारत की लिवाली चलने से मंदा रुककर भाव अकड़ गये, लेकिन वर्तमान भाव पर गुड़ में बिकवाली करते रहना चाहिए, क्योंकि उमस बढ़ने से कोल्ड के बाहर का गुड़ पिघलना शुरू हो गया है तथा महुआ के भाव गिरने से शराब कम्पनियों की मांग घट गयी है।
आलोच्य सप्ताह यूपी, महाराष्ट्र, कर्नाटक की मिलों में किसानों का गन्ने का बकाया भुगतान का प्रेशर बना रहा, दूसरी ओर चीनी में लोकल व चालानी मांग कम रह जाने से 40/50 रुपए घटाकर क्वालिटीनुसार चीनी के डीओ बनाये गये। जो चीनी यूपी की मिलों में 3220/3340 रुपए तक क्वालिटीनुसार बिकी थी, उनके भाव 3170/3300 रुपए प्रति क्विंटल रह गये। हालांकि मिलों में चीनी का उत्पादन ऑफ सीजन होने से बहुत कम रह गया है। इस्मा की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक 330 लाख टन अब तक उत्पादन होने की बात कही गयी है, लेकिन इस बार सीजन के शुरूआती दौर में 90 लाख टन चीनी बचने से चालू पिराई सत्र की चीनी बहुत कम निकल पाई है। यही कारण है कि मिलों में स्टॉक एवं गन्ने का भुगतान दोनों का प्रेशर बना हुआ है तथा दुबारा केन्द्र में मोदी सरकार आने से देश के सभी राज्यों की मिलें किसानों के भुगतान को वरीयता दे रही हैं, जिससे चीनी में मंदे का दौर चल रहा है।