‘ब्लैक बाक्स’ वाले बिजली मीटरों की खरीद करेगा पावरकॉम

जालन्धर, 7 जुलाई  (शिव शर्मा) : अब तक तो हादसे के अंदेशे को देखते हुए हवाई जहाज़ों में ही ब्लैक बाक्स लगाए जाते रहे है तो जो हवाई हादसे से कोई अनहोनी होती है तो जहाज़ों में लगे ब्लैक बक्सों पर अनहोनी की सही जानकारी मिल सके। इस तज़र् को अब पावरकॉम जल्दी ही पहली बार ब्लैक बक्से लगे बिजली मीटरों की खरीद करने की तैयारी में है क्योंकि राज्य में बिजली के मीटर जलने करके कई संदिग्ध मामले भी सामने आए हैं व अब जलने वाले मीटरों में लगे ब्लैक बक्से भी काफी सच्चाई दे देंगे कि बिजली मीटरों से कहीं किसी तरह की छेड़छाड़ तो नहीं की गई थी। पावरकॉम इस तरह बिजली के मीटर खरीदने जा रहा है जिस बारे बताया जा रहा है कि इन मीटरों में ब्लैक बक्से लगाने की मांग पावरकॉम ने मीटर तैयार करने वाली कम्पनियों तक पहुंचा दी है। पावरकॉम ने एक फेस के लिए वैसे 14 लाख के मीटरों की खरीद करनी है जिस बारे संभावना जाहिर की जा रही है कि नए खरीदने वाले मीटरों में ब्लैक बक्से के लगे होने की सुविधा होगी। सूत्रों की मानें तो ज्यादातर एक फेस के मीटरों की खरीद की जानी है। पावरकॉम को इस तरह का अंदेशा है कि कई बार जब मीटर जलने के मामले सामने आते हैं तो कई केस काफी संदिग्ध होते हैं परंतु मीटर जल जाने के बाद इस तरह के कारणों का पता नहीं लगाया जा सकता है। यदि बिजली मीटर के साथ छेड़छाड़ की होगी तो ब्लैक बक्से में उस बारे जानकारी उपलब्ध होगी। पावरकॉम नई टैक्नोलॉजी वाले मीटरों की खरीद तो पहले ही करता रहा है परंतु पहली बार है कि बिजली मीटरों में ब्लैक बक्से लगाए जाएंगे। इसके अलावा पावरकॉम की सिफारिश से मीटरों में अन्य भी इस तरह की सुविधा दी जाएगी जिससे पावरकॉम को मीटर के नुक्सान हो जाने के बाद भी मिल जाए। पावरकॉम ने जब पिछले वर्ष ही साढ़े आठ लाख के करीब बिजली के मीटरों की खरीद की थी जिस में आधी संख्या के करीब मीटर लगा दिए गए हैं। औद्योगिक क्षेत्र में तो सी.टी.बी.टी. या अन्य मीटरों की इस समय कोई कमी नहीं है परंतु अब एक फेस के मीटर ही खरीदे जाएंगे।