आधार से फाइल किया रिटर्न तो आयकर विभाग खुद बना देगा नया पैन कार्ड

नई दिल्ली, 7 जुलाई (इंट): अगर आपने सिर्फ आधार के जरिए इनकम टैक्स रिटर्न फाइल किया तो इनकम टैक्स डिपार्मटेंट खुद आपको पैन कार्ड आवंटित करेगा। सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेस के चेयरमैन ने यह जानकारी दी। बता दें कि बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पैन कार्ड और आधार कार्ड में आपसी अदला-बदली की है। यानी अब अगर किसी के पास पैन कार्ड नहीं होगा तो उसकी जगह आधार का नंबर इस्तेमाल किया जा सकेगा। सीबीडीटी के अध्यक्ष प्रमोद चंद्र मोदी ने कहा कि उपयोगिता निश्चित तौर पर खत्म नहीं हुई है और हालिया बजट में दोनों डेटाबेस (पैन और आधार) को एक-दूसरे की जगह इस्तेमाल करने हेतु एक जैसा बताया जाना एक अन्य सुविधा है जो उन्हें जोड़े जाने को सुनिश्चित करेगा, जोकि अब कानून के तहत अनिवार्य है। उन्होंने कहा, ऐसे मामलों में जहां आधार का संदर्भ दिया जा रहा है और वहां पैन का उल्लेख नहीं है, वहां हम (आयकर रिटर्न जमा करने वाले) व्यक्ति को पैन आवंटित करने की संभावना के बारे में सोच सकते हैं।