अटारी हेरोइन बरामदगी मामला : तारिक अहमद फिर से तीन दिन के पुलिस रिमांड पर 

अजनाला, 08 जुलाई - (गुरप्रीत सिंह ढिल्लों) - इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट (आईसीपी) अटारी से पिछले दिनों नमक की बोरियों से भारतीय कस्टम विभाग द्वारा 532 किलो हेरोइन और 52 किलो नशीले पदार्थ बरामदगी के मामले में हंदवाड़ा (जम्मू-कश्मीर) से गिरफ्तार किये गए तारिक अहमद का पुलिस रिमांड खत्म होने के उपरांत आज सीआईए स्टाफ पुलिस जिला अमृतसर देहाती के सब-इंस्पेक्टर हरपाल सिंह सोही के नेतृत्व में पुलिस पार्टी द्वारा उसे अदालत में पेश कर फिर तीन दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया। इस संबंधी जानकारी देते डीएसपी अजनाला हरप्रीत सिंह ने बताया कि तारिक अहमद को राजासांसी थाने में दर्ज एक एनडीपीएस मामले संबंधी पूछताछ करने के लिए अमृतसर जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर 4 जुलाई को माननीय अदालत में पेश कर चार दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया था और आज रिमांड खत्म होने के उपरांत उसे फिर सीजेएम श्रीमती राधिका पुरी की अदालत में पेश किया गया था और उन्होंने पुलिस की दलीलों के साथ सहमत होते तारिक अहमद को फिर तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। उन्होंने आगे बताया कि आईसीपी अटारी हेरोइन बरामदगी के मामले में कस्टम विभाग द्वारा गिरफ्तार किये गए अमृतसर के नमक व्यापारी गुरपिन्दर सिंह को भी प्रोडक्शन वारंट पर लिया, जिसे कल माननीय अदालत में पेश किया गया था और अदालत द्वारा उसे चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया था। डीएसपी हरप्रीत सिंह ने आगे बताया कि राजासांसी थाने में दर्ज एनडीपीएस मामले संबंधी गुरपिन्दर सिंह और तारिक अहमद से बारीकी से पूछताछ की जा रही है।