पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों की धमकी, सेना ने व्हाट्सएप पर लगाई रोक

नई दिल्ली, 08 जुलाई - पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों द्वारा मिल रही धमकी के बाद भारतीय सेना ने अपने जवानों और उनके परिवारों को व्हाट्सएप का प्रयोग करने पर सावधानी बरतने और दिशा निर्देशों के पालन करने को कहा है। दरअसल खुफिया एजेंसियों को सूचना मिली थी कि पाकिस्तानी जासूसी एजेंसियों के रडार पर आर्मी के अधिकारियों की प्रोफाइल है जिसके बाद सेना ने यह कदम उठाया है। सूत्रों के मुताबिक, अधिकारियों को बड़े व्हाट्सएप ग्रुप्स से बाहर आने को कहा है और सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की जानकारी शेयर करने से मना किया है।