पी.जी.आई. में डाक्टरों द्वारा लाइव गुर्दे ट्रांसप्लांट सर्जरी

चंडीगढ़, 8 जुलाई (पठानिया): पी.जी.आई. द्वारा ट्रांसप्लांट आफ ह्यूमन आर्गेन एक्ट (थोहा) 1994 के 25 वर्ष पूरे होने मौके सप्ताह से लोगों को अंगदान प्रति जागरूक करने के लिए मुहिम चलाई हुई है। इसी कड़ी तहत आज डाक्टरों द्वारा चार लाइव रीनल (गुर्दे) ट्रांसप्लांट सर्जरियां की गईं। यह सर्जरियां रीनल ट्रांसप्लांट विभाग, नर्सिंग केयर, टैस्ंिटग लैब्ज़ व ऐनस्थीसिया विभाग द्वारा की गईं। इसके अतिरिक्त अंगदान संबंधी आनलाइन फार्म भी भरे गए जिसके तहत 400 लोगों द्वारा आनलाइन अंगदान के लिए फार्म भरे, जबकि 320 लोगों द्वारा पहले ही आनलाइन फार्म भरे जा चुके हैं। वर्णनीय है कि पी.जी.आई. के रोटो (नॉर्थ) द्वारा ट्रांसप्लांटेशन आफ ह्यूमन आर्गेन्ज़ एक्ट (थोहा) 1994 के 25 वर्ष पूरे होने पर लोगों को अंगदान के महत्व बारे अवगत करवाने के लिए जागरूकता मुहिम चलाई हुई है। इसी कड़ी तहत आज पंजाब यूनिवर्सिटी में भी विद्यार्थियों को अंगदान प्रति जागरूक किया।