11 नवम्बर के समारोह में कई मुख्यमंत्रियों को भी निमंत्रण : भाई लौंगोवाल

चंडीगढ़, 8 जुलाई (एन.एस. परवाना): एस.जी.पी.सी. के प्रधान भाई गोबिंद सिंह लौंगोवाल ने पंजाब के सहकारिता व जेल मंत्री सुखजिन्द्र सिंह रंधावा को कहा है कि गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व से संबंधित 11 व 12 नवम्बर को होने वाले ऐतिहासिक समारोह को राजनीतिक रंगत देने की कोशिश न करें। मानवता की भलाई के लिए ‘निक्का ननकाना’ के नाम से प्रसिद्ध सुल्तानपुर लोधी में शिरोमणि कमेटी व पंजाब सरकार द्वारा संयुक्त तौर पर किए जा रहे इस समारोह में न केवल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ही शामिल होने की बेनती की गई है, बल्कि कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों, जिनमें बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार, पश्चिमी बंगाल की ममता बैनर्जी, हरियाणा के मनोहर लाल खट्टर, यू.पी. के योगी आदित्य नाथ व पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह को भी श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह द्वारा निमंत्रण पत्र भेजे जा रहे हैं। आज यहां शिरोमणि कमेटी की धार्मिक मामलों बारे कमेटी की बैठक के बाद ‘अजीत समाचार’ के इस पत्रकार के साथ बातचीत करते हुए भाई लौंगोवाल ने कहा कि उन्होंने सुल्तानपुर लोधी के उक्त समारोह संबंधी मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह से भेंटवार्ता करने की कई बार कोशिश की परन्तु अभी तक समय न मिलने के कारण सफलता नहीं मिल सकी। उन्होंने मुख्यमंत्री को अपील की कि वह इस महान व पवित्र धार्मिक समारोह संबंधी अपने साथी मंत्रियों को उल्टे-सीधे बयान देने से रोकें। यह ज़िम्मेवारी पंजाब सरकार की है कि सुल्तानपुर लोधी में सुरक्षा, पार्किंग व अमन कानून कायम रखे, जबकि धार्मिक गतिविधियों व लंगर की सेवा की ज़िम्मेवारी शिरोमणि कमेटी की है। उन्होंने कहा कि 25 जुलाई को जो नगर कीर्तन भारत से ननकाना साहिब की ओर जाना है, उसमें मैं आप व श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार सिंह साहिब ज्ञानी हरप्रीत सिंह व कुछ अन्य सिंह साहिबान भी शामिल होंगे। उन्होंने उम्मीद व्यक्त की कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान भी गुरु साहिब के प्रकाश पर्व के अवसर पर श्री ननकाना साहिब पहुंचेंगे।