सरकार ने पनबस में चालकों व परिचालकों की भर्ती रोकी

लुधियाना, 9 जुलाई (भूपिंदर बैंस): पंजाब सरकार ने परिवहन विभाग के अधीन चल रहे पंजाब रोडवेज़ व पनबस में चालकों व परिचालकों की भर्ती के लिए शुरू की प्रक्रिया  फिलहाल रोक दी है, जिसके बाद रोडवेज़ व पनबस ठेका कर्मचारियों द्वारा जो आज अचानक पंजाब के सभी बस अड्डे बंद कर दिए थे, को खोल दिया गया है। पंजाब रोडवेज़/ पनबस ठेका कर्मचारी यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष रेशम सिंह गिल ने बताया कि ठेका कर्मचारियों की मांगों के निपटारे के लिए आज यूनियन के पदाधिकारियों की एक बैठक चंडीगढ़ में परिवहन मंत्री से हुई, जिस दौरान यूनियन की पहली मांग जोकि विभाग मेें एक निजी ठेकेदार द्वारा चालकों व परिचालकों की भर्ती करने के लिए आज से अमृतसर में पहले चरण की भर्ती की जानी थी, को मानते हुए पंजाब सरकार ने यह भर्ती प्रक्रिया फिलहाल रोक दी है। प्रदेशाध्यक्ष गिल ने बताया कि आज यूनियन के पदाधिकारियों की चंडीगढ़ में परिवहन मंत्री के साथ हुई बैठक के दौरान कर्मचारियों को रैगुलर करने व वेतन में वृद्धि करने की मांग को लेकर चाहे कोई निपटारा नहीं किया गया परंतु नई  भर्ती पर सरकार ने ज़रूर रोक लगा दी है। 
उन्हाेंने बताया कि यूनियन की बाकी मांगों को लेकर कल 10 जुलाई को मुख्यमंत्री व परिवहन मंत्री के बीच बैठक निर्धारित हुई है। प्रदेशाध्यक्ष ने बताया कि यूनियन को उम्मीद है कि कर्मचारियों की मांगों का कोई न कोई समाधान ज़रूर निकलेगा, परंतु इसके साथ ही उन्होंने यूनियन द्वारा चेतावनी दी है कि यदि सरकार ने मांगों के प्रति टाल मटोल की नीति जारी रखी तो वह पुन: सड़कों पर उतर आएंगे, जिसकी ज़िम्मेवारी सरकार की होगी।