करतारपुर गलियारा संबंधी 14 को होने वाली बैठक में होगा अहम मुद्दों पर विचार

अमृतसर, 9 जुलाई (सुरिंदर कोछड़): भारतीय सिख श्रद्धालुओं की करतारपुर गलियारा के ज़रिये यात्रा की सुविधा व गलियारा से संबंधित बकाया तकनीकी मुद्दों को सुलझाने वाले समझौते पर विस्तारपूर्वक चर्चा करने संबंधी 14 जुलाई को वाघा सीमा पर होने वाली दूसरी बैठक में भारत-पाक तकनीकी माहिरों द्वारा अहम बातचीत की जाएगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस बैठक में जिन मुद्दों पर बातचीत की जाएगी। उनमें सबसे महत्वपूर्ण गलियारा के उद्घाटन समारोह की तारीख व समय निश्चित करना रहेगा। इसके अलावा इसी से संबंधित कुछ अन्य नुक्ते, जैसेकि क्या उद्घाटन समारोह संयुक्त तौर पर होगा और इसमें कौन-कौन सी मुख्य शख्सियत शामिल होगी, बारे भी विचार-चर्चा की जा सकती है। बताया जा रहा है कि पाक इस बारे पहले ही तय कर चुका है कि उक्त समारोह में प्रधानमंत्री इमरान खान व सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा की जोड़ी मुख्य मेहमान के रूप में शामिल होगी और इधर सम्भावना जताई जा रही है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करतारपुर गलियारा का उद्घाटन कर सकते हैं।
उक्त के अलावा बैठक में भारतीय पक्ष द्वारा पाक को यह भी यकीनी बनाने के लिए भी कहा जा सकता है कि कोरिडोर के उद्घाटन समारोह में कोई भी भारत विरोधी पाकिस्तान या किसी दूसरे देश का नागरिक या संगठन मौजूद नहीं रहेगा और अन्य दिनों में भी गलियारा के ज़रिये भारतीय संगत के गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब के दर्शनों मौके वहां कोई और नहीं रहेगा। बैठक में पहले जत्थे में कितने सदस्य जाएंगे, वर्ष में किस-किस दिन गलियारा बंद रखा जाएगा, भारतीय श्रद्धालु अपने साथ कितनी राशि लेकर जा सकेंगे, श्रद्धालुओं की रजिस्ट्रेशन संयुक्त तौर पर होगी या अलग-अलग, पाक श्रद्धालुओं से कितनी यात्रा फीस लेगा, गुरुपर्व  व विशेष दिवसों मौके कितनी संख्या में संगत जा सकेगी, श्रद्धालुओं की सेहत व एमरजैंसी के लिए किस प्रकार की सेवाएं रहेंगी और साथ-साथ संयुक्त वीडियो चौकसी व इमीग्रेशन व कस्टम की हाट लाइन सर्विस आदि बारे भी बातचीत की जा सकती है।