कमरों में ईवीएम होने के कारण छात्र बाहर ज़मीन पर बैठने को मजबूर

लुधियाना , 10 जुलाई (वार्ता) पंजाब सरकार एक तरफ तो शिक्षा में सुधार की दुहाई देती है और दूसरी तरफ स्कूलों में बच्चे कमरों से बाहर पढ़ने को मजबूर हैं क्योंकि कमरों में ईवीएम रखे होने के कारण ताला लगा है।लोकसभा चुनावों के नतीजे आये काफी समय गुजर गया लेकिन ईवीएम मशीनें अभी भी लुधियाना के जवाहर नगर स्थित सरकारी स्कूल के कमरों में पड़ी है जिस पर प्रशासनिक अधिकारियों ने सिक्योरिटी भी लगाई हुई है।हैरानी की बात यह है कि बरसाती मौसम में स्कूली बच्चे बाहर जमीन पर बैठने को मजबूर हैं। जबकि बच्चों के लिए बनाये गये कमरों में ईवीएम मशीने रख कर बाहर से ताला लगा रखा है। जब इस गंभीर समस्या के बारे में स्कूल की प्रिंसीपल से बात की तो उन्होंने बताया कि ज़िलाधीश (चुनाव अधिकारी) ने उन्हें 8 जुलाई को मशीनें उठाने को कहा था लेकिन फिर भी उन्होंने लिखित में अपील की है तथा ज़िला शिक्षा अधिकारी को भी इस बारे में जानकारी दे दी है। प्रिंसीपल के अनुसार स्मार्ट स्कूल बनाने के लिए ग्रांट भी आ चुकी है लेकिन कमरें खाली न होने की वजह से स्मार्ट स्कूल भी नहीं बन पा रहा है। ़िफलहाल लाइब्रेरी तथा छोटे कमरों में बच्चों को बिठाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने मांग की है कि जल्द से जल्द इन मशीनों को यहां से उठाया जाए ताकि बच्चों को उनके पढ़ाई करने के लिए बनाए गए कमरे मिल सकें ।