अमृतसर में खोला गया देश का पहला मोबाइल डी-ऐडिक्‍शन सेंटर 

अमृतसर, 12 जुलाई - पंजाब के एक निजी अस्पताल ने अच्छी पहल की है। इस अस्पताल में देश का पहला मोबाइल डी-ऐडिक्‍शन सेंटर खोला गया है। इस सेंटर में उन लोगों का इलाज किया जाएगा जिनको अपने स्मार्टफोन को इस्तेमाल करने की इस कदर लत लग गई है कि वे एक पल भी इससे दूर नहीं हो पाते हैं। अमृतसर के अस्पताल में खुले इस सेंटर में बड़ी संख्या में लोग अपना इलाज करवाने के लिए देश भर से यहां पहुंच रहे हैं। खास बात यह है कि इस सेंटर में इलाज के लिए आने वालों की संख्या में बहुतायत बच्चों की है जो स्मार्टफोन पर गेमिंग या इंटरनेट की लत से घिरे हैं और खुद को नुकसान पहुंचा रहे हैं। अस्पताल के मनोचिकित्सक डॉ. जे पाल ने बताया कि इंटरनेट और खासकर स्मार्टफोन की लत से इन दिनों काफी लोग परेशान हो रहे हैं। पाल ने जानकारी दी कि अस्पताल में इस सेंटर की स्‍थापना के साथ ही 7 चिकित्सकों की एक टीम बनाई गई है। इस टीम में मनोचिकित्सक, दो फार्मासिस्ट और तीन काउंसलर रहेंगे। यह पीड़ित के साथ उसके परिवार के लोगों से भी बातचीत कर पूरी जानकारी लेंगे और उसी आधार पर उसका इलाज किया जाएगा।