सोलर पावर सिस्टम से चलेंगे 880 सरकारी स्कूलों के बिजली उपकरण

गुरदासपुर, 12 जुलाई (अ.स.): प्रदेश में दिन-प्रतिदिन बढ़ रही बिजली की खपत के कारण सरकार द्वारा कई प्रकार के प्रयास किये जा रहे हैं, जिसके तहत सरकार द्वारा घरों की छतों के साथ-साथ सरकारी इमारतों पर भी सोलर सिस्टम लगाए जा रहे हैं। यहां तक कि घरों में लगने वाले सोलर सिस्टमों से पैदा होने वाली अतिरिक्त बिजली को बिजली विभाग को देने के भी प्रबंध किए गए हैं। अब पंजाब सरकार ने प्रदेश के सरकारी, हाई व सीनियर सैकेंडरी स्कूलों में भी सोलर सिस्टम लगाने का मन बना लिया है, जिससे सरकार पर पड़ने वाले बिजली के बिल का बोझ भी घटेगा और गांवाें में स्थित सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों को गर्मी के मौसम में पढ़ने समय कोई मुश्किल पेश नहीं आएगी। स्टेट प्रोजैक्ट डायरैक्टर द्वारा एक पत्र जारी करते हुए प्रदेशभर के 880 स्कूलों के नामों की सूची जारी की है, जिसके तहत सरकारी, हाई व सीनियर सैकेंडरी स्कूलों में सोलर पावर सिस्टम लगाने के लिए 30 करोड़ 80 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई है और प्रत्येक स्कूल में 5 किलोवाट का सोलर सिस्टम इंस्टाल किया जाएगा। पत्र के ज़रिये समूह ज़िला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं कि उनके ज़िले के अधीन आते स्कूल जो सूची में मौजूद हैं, के  प्रमुखों को निर्देश जारी करें कि वह नैट मीट्रिंग के लिए सोलर पावर पंजाब की वैबसाइट पर आनलाइन आवेदन करें।