लोहे की मंदी से कारोबारी चिंतित

मंडी गोबिंदगढ़, 12 जुलाई (मोहित सिंगला): लोहा बाज़ार में लगातार चल रही उठापटक ने लोहा उद्योगपतियों, आयतकों एवं व्यापारियों के माथे की चिंता की लकीरों को और गहरा कर दिया है। लोहा व्यापारियों ने बताया कि पहले कारोबार में जितनी एक या दो महीनों में मंदा तेज़ी आती थी उतनी मंदा तेज़ी अब कुछ ही दिनों में आ जाती है जिसका मुख्य कारण लोहे व धातुओं का आई.सी.ई.एक्स. (आनलाइन सट्टा) बताया जाता है। जानकारी के अनुसार गत दो महीने में लोहे के दामों में लगभग तीन से चार हज़ार रुपए प्रति टन की मंदी आई है। लोहे के लगभग सभी उद्योगों को नियमित चलाने के लिए सैकड़ों टन माल स्टाक में रखना पड़ता है। महंगे दाम में माल की खरीद करने के बाद सट्टा बाज़ार गिरने से लोहा बाज़ार एकदम धड़ाम से गिरने से व्यापारियों को भारी आर्थिक हानि झेलनी पड़ रही है व आगामी खरीद के समय भी ऐसी ही परिस्थितियां बनी रहने से उद्योगपतियों, आयतकों, व्यापारियों, दुकानदारों व कबाड़ियों तक को जहां आर्थिक नुक्सान होता है। लोहा व्यापारियों ने केन्द्रीय व पंजाब सरकार के वित्त मंत्रालय से आनलाइन सट्टे पर रोक लगाने की मांग की है ताकि लोहा कारोबार पर मंडरा रहे संकट के बादल छंट सकें।