वज़ीफों के फंडों में कटौती

चंडीगढ़, 12 जुलाई (अ.स.): पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्रियों साधु सिंह धर्मसोत, चरनजीत सिंह चन्नी और अरुणा चौधरी ने कहा है कि पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप योजना के फंडों में बड़ी कटौती कर मोदी सरकार ने राज्य के दलितों और पिछड़े वर्गों का नुक्सान किया है। उन्होंने कहा है कि वज़ीफे के फंडों में कटौती करने से मोदी सरकार की दलित और पिछड़े वर्गों के प्रति विरोधी सोच सामने आ गई है। साझे प्रैस बयान द्वारा तीनों कैबिनेट मंत्रियों ने कहा है कि भाजपा के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार द्वारा पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप योजना संबंधी तैयार किया गया नया प्रस्ताव लागू होने से राज्य के अनुसूचित जातियों और पिछड़ी श्रेणियों से संबंधित नौजवानों का भविष्य तबाह हो जाएगा।