बंगा-गढ़शंकर-श्री आनंदपुर साहिब सड़क का मामला : 22.50 करोड़ से केवल रोपड़ ज़िले में सड़क की होगी रिपेयर


गढ़शंकर, 12 जुलाई (धालीवाल ):  पिछले कई वर्षों से बेहद दयनीय हालत का सामना कर रही बंगा-गढ़शंकर-श्री आनंदपुर साहिब सड़क के सुधार के लिए समय की सरकारें इन्साफ नहीं कर सकतीं। श्री आनंदपुर साहिब लोकसभा क्षेत्र से सांसद मनीश तिवाड़ी द्वारा गत दिनों गढ़शंकर में यह खुलासा किया था कि लोकसभा चुनावों से पहले केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी द्वारा बिना किसी प्रोजैक्ट या बजट से बंगा-श्री आनंदपुर साहिब नैना देवी सड़क के निर्माण संबंधी रखा नींव पत्थर केवल लोगों को भरमाने के लिए रखा गया था। उन्होंने इस मामले में अकाली-भाजपा पर लोगों से धोखा करने के आरोप लगाते हुए घोषणा की थी कि मैं राज्य सरकार से बंगा-श्री आनंदपुर साहिब सड़क के निर्माण के लिए 22.50 करोड़ की ग्रांट मंजूर करवाई है।इस सड़क की रिपेयर को लेकर जो सच सामने आया है उसने सांसद मनीश तिवाड़ी के बयान के उलट असलियत को पेश किया गया है। विश्वसनीय सूत्रों से पता चला है कि राज्य सरकार द्वारा केवल रोपड़ ज़िले में पड़ती लगभग 23 किलोमीटर सड़क की रिपेयर 22.50 करोड़ की ग्रांट जारी कर टैंडर लगाए जा रहे हैं जबकि सांसद मनीश तिवाड़ी व कई कांग्रेसी नेता बंगा से श्री आनंदपुर साहिब तक सड़क की रिपेयर करवाने के बयान दे चुके हैं।होशियारपुर व शहीद भगत सिंह नगर ज़िले में पड़ती सड़क की हालत बेहद दयनीय बनी हुई है। इस सड़क के ज़िले होशियारपुर में पड़ते पहाड़ी क्षेत्र में जहां एक पुल की खस्ता हालत पर खतरा मंडरा रहा है वहीं सड़क की हालत भी विभिन्न जगहों पर नरक भरी बनी हुई है। इसी तरह ज़िला शहीद भगत सिंह नगर से संबंधित सड़क की गढ़शंकर से श्री आनंदपुर साहिब रोड व गढ़शंकर से बंगा रोड पर बहुत ही दयनीय है।इस संबंधी सम्पर्क करने पर सांसद मनीश तिवाड़ी ने फिर दोहराया कि 22.50 करोड़ की लागत से बंगा से श्री आनंदपुर साहिब सड़क की ही रिपेयर होगी। लोक निर्माण विभाग के एक्सियन कमल नैन से सम्पर्क करने पर बताया कि सरकार द्वारा जारी 22.50 करोड़ की ग्रांट से होशियारपुर ज़िले में सड़क की रिपेयर की कोई योजना नहीं।