खुदरा मुद्रास्फीति जून में बढ़कर 3.18 प्रतिशत रही 

नई दिल्ली, 12 जुलाई (भाषा): लगातार छठे महीने तेज़ी के रुख के साथ जून में खुदरा मुद्रास्फीति बढ़कर 3.18 प्रतिशत रही। इसकी अहम वजह खाद्यान्न, दाल और मांस एवं मछली जैसे प्रोटीन समृद्ध खाद्य वस्तुओं का दामों में बढ़ोतरी है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित खुदरा मुद्रास्फीति जून 2018 में 4.92 प्रतिशत थी। जबकि इससे पिछले माह मई महीने में यह 3.05 प्रतिशत थी। खुदरा मुद्रास्फीति इस साल जनवरी से बढ़ रही है। जनवरी में यह 1.97 प्रतिशत पर थी।