हरजिंदर सिंह चलाते हैं इकलौती ‘ऑटो एम्बुलैंस’

नई दिल्ली, 12 जुलाई (इंट): अगर आप हरजिंदर सिंह के ऑटो को सामने से देखेंगे तो यह दिल्ली की सड़कों पर चलने वाले बाकी हज़ारों ऑटो की ही तरह लगेगा। लेकिन पीछे से देखने पर पता लग जाएगा कि हरजिंदर और उनका ऑटो बाकियों से क्यों भिन्न है। दरअसल, इन्होंने अपने ऑटो की बैक साइड पर ‘सड़क हादसे में जख्मी के लिए फ्री एम्बुलैंस’ लिखवा रखा है। 76 साल के हरजिंदर जो पहले ट्रैफिक वॉर्डन थे, बताते हैं कि शायद यह शहर की इकलौती ऑटो एम्बुलैंस होगी। अब तक सैंकड़ों लोगों की मदद कर जान बचा चुके हरजिंदर कहते हैं कि वह अपनी अंतिम सांस तक लोगों की मदद करते रहना चाहते हैं।  किस चीज ने उन्हें इसके लिए प्रेरणा दी? इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि ट्रैफिक वॉर्डन के तौर पर काम करते समय मैंने काफी दुर्घटनाएं देखे हैं। उस समय भी मैं उनकी मदद करना चाहता था। अब ऑटो खरीदकर ऐसा कर पा रहा हूं।’ हरजिंदर नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के भजनपुरा इलाके में अपने बड़े बेटे और उसके परिवार के साथ रहते हैं। प्रतिदिन 8 बजे वह अपने काम पर निकल जाते हैं और सड़क पर जिसे भी मदद की ज़रूरत होती है, हरजिंदर उसकी तरफ हाथ बढ़ा देते हैं। हरजिंदर बताते हैं कि वह अपने ऑटो में तरह-तरह की दवाइयां भी लेकर चलते हैं। इसमें ज्यादातर वे होती हैं जो सामान्य तौर पर काम आएं।