ईरान के तेल टैंकर के चालक दल के सदस्य चार भारतीय ज़मानत पर रिहा 

लंदन, 13 जुलाई (भाषा)  : स्पेन के तट से ईरान के तेल सुपर टैंकर पकड़े जाने के मामले में पिछले सप्ताह गिरफ्तार चार भारतीय नगरिकों को बिना किसी मुचलके के जमानत पर रिहा कर दिया गया। रॉयल जिब्राल्टर पुलिस (आरजीपी) ने शनिवार को यह जानकारी दी। जिब्राल्टर स्पेन के तट पर स्थित एक ब्रिटिश क्षेत्र है। जिब्राल्टर के स्थानीय बल ने बताया कि जांच चल रही है और तेल टैंकर ‘ग्रेस 1’ अभी कब्जे में है। आरजीपी के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘रॉयल जिब्राल्टर पुलिस (आरजीपी) द्वारा गिरफ्तार ‘ग्रेस 1’ के सभी चारों चालक दल के सदस्यों को बिना किसी मुचलके के जमानत दे दी गई है।’ प्रवक्ता ने कहा,‘‘जांच अभी भी चल रही है और ‘ग्रेस 1’ प्रतिबंध नियामक 2019 के प्रावधानों के तहत कब्जे में है।’ गौरतलब है कि पोत के मास्टर अथवा कैप्टन और एक चीफ ऑफीसर को गुरुवार को गिरफ्तार किया गया था और दो सेकेंड ऑफीसरों को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया था।